By: Aajtak.in
लेके पहला-पहला प्यार... रेलवे स्टेशन पर लड़की ने किया धांसू डांस, VIDEO
मेट्रो हो या ट्रेन रील्स के दीवाने हर जगह पहुंच जाते हैं. एक वीडियो में फिर इसकी झलक देखने को मिली.
इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की रेलवे प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त तरीके से डांस कर रही है.
एक अन्य वीडियो में वही लड़की मुंबई लोकल के अंदर भी डांस करते दिखाई दे रही है. इस दौरान यात्री उसे घूरते नजर आए.
वीडियो को श्रेया सिंह नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. बायो में श्रेया ने खुद को आर्टिस्ट बताया है.
उनके अकाउंट से तमाम डांस वीडियोज शेयर किए गए हैं. जिनमें वो किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह परफॉर्म करती नजर आती हैं.
रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करने वाले वीडियो को अब तक करीब 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है.
वीडियो के बैकग्राउंड में 'लेके पहला पहला प्यार...' गाना बज रहा है. इस पर लड़की गजब के डांस मूव्स दिखा रही है.
हालांकि, कई लोगों ने पब्लिक प्लेस में डांस वीडियो शूट करने पर लड़की की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा- लड़की पर जुर्माना लगना चाहिए.
दूसरे यूजर ने लिखा- मेट्रो, रेल, प्लेन... सब जगह रील्स के दीवाने देखने को मिल जाते हैं. तीसरे ने कहा- किसी को असुविधा ना हो तो सब ठीक.
हालांकि, कई यूजर्स ने श्रेया के डांस की तरीफ भी की. उन्होंने कहा कि उसका कॉन्फिडेंस कमाल का था.
(Photo Credit: Shreya Singh/Insta)