16 March 2025
Credit-@thejoshelkin
सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन वायरल होते रहते हैं. कभी मैगी चाय, तो कभी पकौड़ा आइसक्रीम या कोक आमलेट. ऐसे अतरंगी एक्सपेरिमेंट्स लोगों को चौंका देते हैं.
Credit:Pexe;l
अब इसी सिलसिले में एक और अनोखा फूड कॉम्बिनेशन वायरल हो रहा है, जिसमें बिरयानी और केक को मिलाकर एक नया एक्सपेरिमेंट किया गया है.
Credit-@thejoshelkin
इस अनोखे डिश को देख कुछ लोग एक्साइटेड हैं, तो कुछ का कहना है-बिरयानी के साथ ऐसा मत करो!
Credit-@thejoshelkin
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@thejoshelkin
जोश एल्किन खुद को 'रैंडम फूड जनरेटर' कहते हैं, और उनका नया 'बिरयानी केक' इस टाइटल को सही साबित करता है.
Credit-@thejoshelkin
फिर उन्होंने इसे गाढ़ी हरी मिंट-योगर्ट चटनी से कोट कर दिया.मइसके ऊपर क्रिस्पी प्याज के भजीये और सिरके वाले प्याज डालकर शेफ ने इसे पूरा किया.
Credit-@thejoshelkin
वीडियो में वे कहते हैं कि इंडियन फूड मेरा फेवरेट है और मैं हमेशा ओवर-ऑर्डर करता हूं. फिर वे बताते हैं कि उनके फॉलोअर्स अक्सर पूछते हैं कि वे बचे हुए खाने का क्या करते हैं. इस पर उनका जवाब था कि मैं केक बना देता हूं!
Credit-@thejoshelkin