10 september 2024
credit: x@BluePhoenixFin/@KhairulAqmal
कभी सड़क किनारे रेहड़ी चलाने वाले एक मलेशियाई शख्स के कहानी खूब वायरल हो रही है.
99 Speed Mart के मालिक पोलियो से ग्रस्त Lee Thiam Wah आज $3.4 billion (28 हजार करोड़) के मालिक है.
ये मलेशिया का जाना माना ग्रोसरी मार्ट है. इसके पूरे मलेशिया में 2700 स्टोर हैं.
उनकी कंपनी ने बीते 7 सालों में सबसे बड़ी लिस्टिंग की और उससे 2.36 बिलियन रिंगिट (45.5 अरब रुपये) जुटा लिए.
इसके साथ ही 99 स्पीड मार्ट रिटेल ने अपने बाजार की शुरुआत में ही 16.4% की छलांग लगाई.
एक मजदूर के घर जन्मे ली सिर्फ छठी तक ही पढ़े हैं. वे Alliance Bank Malaysia Bhd.के भी शेयर होल्डर हैं
आईपीओ की आय के साथ, ली ने अपने मिनी-मार्केट साम्राज्य को और बढ़ाने की योजना बनाई है.