Elon Musk के '13वें बच्चे' की मां बनने का दावा कितना सच्चा? फ्रेंड ने वायरल किए मैसेज

23 Feb 2025

टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी टेक्नोलॉजी या ट्विटर नहीं, बल्कि उनका कथित बच्चा है! 

26 साल की  एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया कि उन्होंने मस्क के बच्चे को जन्म दिया और अब वह पूरी कस्टडी के लिए कोर्ट पहुंच गई हैं.

अब इस मामले में नया मोड़ आया है. इंफ्लुएंसर इसाबेला मूडी ने अब कुछ पुरानी चैट्स शेयर की हैं, जिनमें एशले ने कथित तौर पर मस्क को सिड्यूस करने और 'रॉकेट बेबी' प्लानिंग की बात कही थी. 

जब इन सनसनीखेज आरोपों पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया आई, तो उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा— 'Whoa! इससे पहले भी एशले के दावों पर यही प्रकिक्रिया दी थी.

Credit-AP

 एशले सेंट क्लेयर ने कोर्ट में जाकर डीएनए टेस्ट की मांग की है ताकि साबित हो सके कि बच्चा वास्तव में मस्क का ही है.

हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एशले सेंट क्लेयर के बेटे के जैविक पिता वास्तव में एलन मस्क हैं या नहीं. मस्क ने न तो इस दावे का खंडन किया है और न ही इसे स्वीकार किया है कि बच्चा उनका है.

एशले ने ये भी कहा है कि मस्क उन्हें मैसेज करते रहते हैं. शुरू में वे उन्हें डाउन टू अर्थ लगे, लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने महसूस किया कि मस्क ने उन्हें पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया था.

उनका दावा है कि मस्क ने उन्हें दुनिया से अलग-थलग कर दिया और उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी गुप्त रखने के लिए मजबूर किया.