करती क्या हैं लॉरेन? जिससे 400 करोड़ खर्च कर शादी करने जा रहे हैं जेफ बेजोस

26 June 2025

अमेजन के मालिक और अरबपति बिजनेसमैन जेफ बेजोस से जिस महिला की शादी होने वाली है, उनका नाम है लॉरेन सांचेज. जानते लॉरेन आखिर करती क्या हैं.

Credit: Instagram/@laurenwsanchez

लॉरेन एमी पुरस्कार विजेता एक पत्रकार हैं. इसके अलावा वह एक ट्रेंड पायलट भी हैं. साथ ही वह हाल ही में अंतरिक्ष की यात्रा भी की है. 

Credit: Reuters

1969 में न्यू मैक्सिको में जन्मी और कैलिफोर्निया में पली-बढ़ी लॉरेन ने एल कैमिनो कॉलेज और दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है.

Credit: Instagram/@laurenwsanchez

सीएनएन के मुताबिक, उन्होंने फीनिक्स में केटीवीके-टीवी से अपना कैरियर शुरू किया. फिर  एक्स्ट्रा समाचार पत्रिका शो में दिखाई दीं.

Credit: Reuters

लॉरेन ने 'गुड डे एलए' की को होस्ट भी रही हैं. इसके अलावा एक डांस शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' को भी होस्ट कर चुकी हैं.

Credit: Instagram/@laurenwsanchez

40 साल की उम्र में लॉरेन एक लाइसेंस प्राप्त हेलीकॉप्टर पायलट बन गई थीं.  2016 में, उन्होंने ब्लैक ऑप्स एविएशन की स्थापना की - जो पहली महिला-स्वामित्व वाली हवाई फिल्म निर्माण कंपनी थी.

Credit: Instagram/@laurenwsanchez

2025 में सांचेज लॉरेन उन छह महिला अंतरिक्ष यात्रियों में से एक थीं, जिन्हें बेजोस के ब्लू ओरिजिन NS-31 रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष के किनारे पर 10 मिनट की  यात्रा के लिए भेजा गया था.

Credit: Instagram/@laurenwsanchez

सांचेज लॉरेन और जेफ बेजोस ने 2019 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. तब बेजोस ने 25 साल पुरानी शादी को तोड़ने और अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट से तलाक की घोषणा की थी.

Credit: Instagram/@laurenwsanchez

लॉरेन के पूर्व पति पैट्रिक व्हाइटसेल हैं. उनसे एक बेटा और एक बेटी है.

Credit: Instagram/@laurenwsanchez