चीन की 110 'जलपरियों' ने रचा इतिहास
चीन की प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ डाइविंग इंस्ट्रक्टर्स(PADI) टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
PADI ने हैनन द्वीप पर एटलांटिस सान्या रिजॉर्ट के साथ पार्टनरशिप की.
इस पार्टनरशिप के तहत दुनिया का सबसे बड़ा अंडरवॉटर जलपरी शो कराया गया था.
इसमें चीन की PADI टीम की 110 प्रोफेशनल डाइविंग इंस्ट्रक्टर्स शामिल हुई थीं.
इन सभी महिलाओं में जलपरियों की तरह फिश-टेल भी देखी जा सकती थी.
इस शो के साथ ही इन 110 'जलपरियों' ने गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया.
इस परफॉर्मेंस के दौरान इन प्रोफेशनल महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था.
इस शो के दौरान प्रोफेशनल मेडिकल टीम और रेस्क्यू टीम भी वहां मौजूद थी.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
अगर 9=72, 8=56, 7=42, 5=20, तो 3 के बराबर क्या होगा? सॉल्व करें ये .......
फ्लाइट की टेकऑफ और लैंडिंग पर विंडो शेड क्यों खुलवाती हैं एयर होस्टेस? वजह हैरान कर देगी
पाकिस्तान की सिंधु नदी में 800000 करोड़ का सोना? रिपोर्ट में दावा, क्या मालामाल हो जाएगा पाक?
जंग हुई तो पहनूंगी ये ड्रेसेस! पाकिस्तान इंफ्लुएंसर की Reel वायरल, करनी पड़ी डिलीट