By: Aajtak.in

पैदा होते ही खबरों में छाई नन्ही बच्ची, दुनिया भर में चर्चा, आखिर ऐसा क्या है खास?

बच्ची की जन्म के बाद से ही दुनियाभर में चर्चा हो रही है. उसकी मां रूथ हार्वे का कहना है कि उन्होंने इसे 28 फरवरी को जन्म दिया था. 

(Credit- SWNS/Pexels)

रूथ तीन बच्चों की मां हैं. नवजात बच्ची का नाम तबीथा रखा गया है. वह सामान्य बच्चों के मुकाबले ढाई हफ्ते देरी से पैदा हुई है. 

उसके खबरों में छाने के पीछे का कारण उसका वजन है. वह करीब 5 किलो 600 ग्राम की है. वह 3-6 महीने के बच्चों के साइज वाले कपड़े पहनती है. 

अपनी बेटी का इतना अधिक वजन जानकर रूथ हैरान थीं. इसके बाद उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड खंगाली. 

उन्हें पता चला कि 1992 में दुनिया में सबसे अधिक वजन वाला बच्चा पैदा हुआ था. उसका वजन 7 किलो 030 ग्राम था. 2013 में पैदा हुए अन्य बच्चे का वजन 7 किलो 002 ग्राम था. 

रूथ ने 8.5 घंटे तक लेबर पेन झेलने के बाद तबीथा को घर पर ही जन्म दिया. उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है. बच्ची को पैदा होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. 

रूथ ने बताया कि उनके बाकी दो बच्चों का वजन भी 4.5 किलोग्राम है. लेकिन तबीथा का सबसे अधिक है. कभी किसी ने इतनी बड़ी बच्ची नहीं देखी है. 

रूथ ने बताया कि अब वह पूरी तरह रिकवर हो गई हैं. और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उनकी बेटी को सबका प्यार मिल रहा है.   

उन्होंने आगे कहा, 'हम उन महिलाओं को जानते हैं, जो दाई का काम करती हैं. उन्होंने भी यही कहा इतना बड़ा बच्चा कहीं नहीं देखा. ये वाकई में बड़ी है.'