'लप्पू सा सचिन' कहने वाली भाभी बोलीं- मुझे भी लोग 'लप्पी' कह रहे, मैं तो नहीं मानती बुरा
15 Aug 2023
'लप्पू सा सचिन' बोलकर वायरल हुईं ग्रेटर नोएडा की मिथिलेश भाटी पर बॉडी शेमिंग के आरोप लग रहे हैं.
इसको लेकर सीमा हैदर और सचिन के वकील ने मिथिलेश पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है.
ऐसे में मिथिलेश ने अपनी सफाई में कहा- कुछ लोग मुझे भी सोशल मीडिया पर 'लप्पी' कह रहे हैं.
बकौल मिथिलेश- मुझे तो बुरा नहीं लगता. मैं किसी से कोई शिकायत करने नहीं जा रही.
वायरल भाभी के नाम से फेमस मिथिलेश कहती हैं कि इसमें अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही बोल देती हूं.
मिथिलेश के मुताबिक, उनके मुंह में जो आया वह उन्होंने बोल दिया. किसी की बॉडी शेमिंग नहीं की.
मिथिलेश ने आगे कहा- मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया. गांव की भाषा में यह रोजमर्रा की बोली का एक हिस्सा है.
मिथिलेश का कहना है कि गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं.
ये भी देखें
पाकिस्तान की सिंधु नदी में 800000 करोड़ का सोना? रिपोर्ट में दावा, क्या मालामाल हो जाएगा पाक?
एक ही बच्चे का दो बार जन्म!आखिर ऐसा कैसे हुआ, जानें पूरा मामला
सिर पर फ्रिज रखा और साइकिल चलाते हुए निकल गया, वीडियो देख लोग हैरान!
खुद 8 लाख कमाती है, पति 2.5 करोड़ वाला चाहिए, पोस्ट Viral