अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि चांद की यात्रा कर पृथ्वी पर उतरना कैसा होता है.
वीडियो में इस पूरे रास्ते को दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 11 दिसंबर, 2022 को हमारे मानव रहित ओरियन अंतरिक्ष यान ने वायुमंडल में फिर से प्रवेश किया.
इसने चंद्रमा के चारों ओर 1.4 मिलियन मील, 25.5 दिन तक आर्टेमिस I मिशन को पूरा किया है. ओरियन ने "स्किप" प्रवेश तकनीक का प्रदर्शन किया.
इसके जरिए यह प्रशांत महासागर में एक चयनित स्थल पर सटीकता के साथ नीचे आ सकता है. ओरियन जल्द ही मनुष्यों को चंद्रमा पर ले जाएगा.
दोबारा प्रवेश करने के दौरान, अंतरिक्ष यान ने लगभग 5,000°F (2,800°C) पर सूर्य की सतह से लगभग आधा गर्म तापमान सहन किया.
साथ ही अपने पैराशूट के लिए लगभग 25,000 मील प्रति घंटे से 16 मील प्रति घंटे तक धीमा हुआ. इस वीडियो में इन-केबिन कैमरे से ओरियन के वातावरण में दोबारा किए गए प्रवेश को देखा जा सकता है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे लाखों लोगों ने देख लिया है. लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.