'सोशल वर्कर' से महिला IPS को हुआ प्यार है, ये है लव स्टोरी

उत्तराखंड की IPS रचिता जुयाल की लव स्टोरी चर्चा में हैं. 

उन्होंने फिल्म डायरेक्टर यशस्वी जुयाल से शादी रचाई है. 

रचिता ने बताया कि यशस्वी से उनकी मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई थी.

सोशल वर्क के दौरान वो यशस्वी के नजदीक आईं और फिर दोनों में दोस्ती हो गई. 

कुछ समय बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर उन्होंने 2022 में शादी रचा ली.

यशस्वी फेसम डांसर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं. 

एक इंटरव्यू में रचिता ने कहा कि जंगलीपने से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है. 

रचिता ने 2015 में UPSC क्लियर किया था. इसके बाद वो आईपीएस बनीं. 

उनके पिता भी पुलिस विभाग में थे. वर्तमान में वह उतराखंड में गवर्नर ADC तैनात हैं.

Pic- rachitajewelofficial/Insta