Metro में अचानक ये क्या करने लगा लड़का, शर्माई लड़की ने छुपाया मुंह, VIDEO

20 August 2024

credit: instagram@delhiconnection

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो कथित रूप से कोलकाता मेट्रो का है जिसमें एक लड़का अचानक उछलकर नाचने लगता है.

आस पास बैठे लोग हैरान हैं क्योंकि वह ये सब रील के लिए कर रहा है.

एक लड़की को उसकी हरकतों से ऐसा शर्मा जाती है कि चेहरा ही छुपा लेती है.

लड़का कुछ इस तरह डांस कर रहा है कि किसी को भी हंसी आ जाए.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे और कहने लगे- रीलबाज कुछ भी कर सकते हैं.