By: Aajtak.in
'मैं रिकॉर्ड कर लेता तो'... बिहार का लड़का कैसे बना पंचायत का सैनिक? सुनाई इमोशनल स्टोरी
पंचायत वेब सीरीज में राहुल पांडे का किरदार शिव स्वरूप ने निभाया था. जिसके शहीद होने के बाद पूरा गांव गमजदा हो जाता है.
(Credit- Shiv Swaroop/Instagram)
वह पंचायत में उप प्रधान के बेटे के रोल में थे. महज तीन ही एपिसोड में नजर आए शिव ने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने एक शो में अपनी कहानी सुनाई है.
शिव ने बताया कि वह एक बेहद गरीब परिवार से थे. वह बिहार के मुजफ्फरपुर में पैदा हुए. परिवार में माता-पिता और एक भाई है. उन्होंने बताया कि उनके पास स्कूल की फीस देने तक के पैसे नहीं थे.
इसके बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया. उन्होंने कुछ खास करने के मकसद से क्रिकेट में हाथ आजमाया. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली.
इसके बाद शिव ने थियेटर का रुख किया. उन्होंने बताया कि वह ऑडिशन इसलिए नहीं देते थे क्योंकि उन्हें डर था कि सिलेक्शन नहीं होने पर बदनामी होगी.
उन्होंने कॉलेज के चौथे साल में ऑडिशन दिया. इसमें सिलेक्शन हो गया. मगर कॉलेज के जूनियर्स उन्हें छोटे-मोट रोल देते थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा.
इसके बाद उन्हें दिल्ली में नौकरी मिल गई. घर वाले चाहते थे कि वह नौकरी करें. लेकिन शिव ने इसे ठुकरा दिया और थियेटर ग्रुप्स के साथ काम करने लगे. लेकिन इसमें ठीक से पैसा नहीं मिल रहा था.
उन्होंने केवल फिल्म्स में काम करने का फैसला लिया. कई शॉर्ट फिल्म्स बनाईं. तभी पंचायत के ऑडिशन के लिए फोन आया. उन्होंने 5-6 राउंड पास किए. उन्हें बॉर्डर पर जाने वाले सैनिक का रोल मिल गया.
उन्होंने कहा, 'मैं बस खड़ा था और सुन रहा था. रिकॉर्ड कर लेता तो हमेशा सुन सकता था इसको. वो लाइफ का टर्निंग पॉइंट था. ये मेरे लिए सपने से बड़ा था.'
शिव स्वरूप ने उस भावुक सीन की कहानी भी बताई, जब राहुल पांडे की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि वो सीन सेट पर रहने वालों के लिए काफी मुश्किल था.
शिव ने बताया कि लोगों को कहा गया था कि स्थिति को अपने मुताबिक लें. सबकुछ नेचुरल लग रहा था. शो में फौजी के किरदार के बाद से उन्हें एक नई पहचान मिली है.