क्या होता है 'इवारा' का मतलब? केएल राहुल ने रखा है अपनी बेटी का नाम

18 April 2025

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के नामाकरण की खुशखबरी शेयर की है.

Credit:  instagram/@klrahul and athiyashetty

इस कपल ने अपनी बेटी का नाम 'इवारा' रखा है. आथिया ने केएल राहुल और अपनी बेटी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसका खुलासा किया है.

Credit:  instagram/@klrahul and athiyashetty

इस पोस्ट में आथिया ने केएल राहुल को भी टैग किया है, ताकि दोनों के फैंस को ये खुशखबरी मिल सके.

Credit:  instagram/@klrahul and athiyashetty

ऐसे में लोगों में केएल राहुल और आथिया की बेटी के नाम का अर्थ जानने को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है.

Credit:  instagram/@klrahul and athiyashetty

वैसे आथिया ने जो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने कैप्शन दिया है- केएल राहुल हमारी बेटी, हमारा सबकुछ है, इवारा - भगवान का उपहार.   

Credit:  instagram/@klrahul and athiyashetty

इवारा, मूल रूप से संस्कृत भाषा का शब्द है. इसका अर्थ होता है भगवान का उपहार.

Credit:  instagram/@klrahul and athiyashetty

इस तरह केएल राहुल और आथिया ने अपनी बेटी को भगवान का उपहार यानी गिफ्ट ऑफ गॉड बताया है.

Credit:  instagram/@klrahul and athiyashetty

केएल राहुल की बेटी का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था. इसकी जानकारी भी आथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी.

Credit:  instagram/@klrahul and athiyashetty