टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. कई जगहों पर ये 150 रुपये किलो में मिल रहा है.
टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच किंग कोबरा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया. यूजर्स ने कहा- ऐसे लग रहा जैसे कोबरा टमाटर की रखवाली कर रहा हो.
वीडियो शेयर करने वाले ने इसके कैप्शन में लिखा- खजाने से कम नहीं है टमाटर, रक्षा कर रहा खतरनाक नाग.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कोबरा फन फैलाकर टमाटरों के बीच बैठा है.
शख्स जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश करता है, तो सांप फुफकारते हुए वार कर देता है.
वीडियो में आप सांप के फुफकारने की आवाज भी सुन सकते हैं. टमाटर लके ढेर के बीच वो गुस्से में नजर आ रहा है.
वीडियो को mirzamdarif1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. इस अकाउंट पर सांप रेस्क्यू करने के तमाम वीडियोज मौजूद हैं.