जब किंग कोबरा और मॉनिटर लिजार्ड की हुई भिड़ंत, कौन हुआ ढेर?

16 Nov 2024

Credit-@innocent_zero27

कोबरा सांप की गिनती सबसे खतरनाक सांपों में होती है, जिसका डंक इंसान की जान ले सकता है, और इसका सामना करना बेहद खतरनाक माना जाता है.

Credit-@innocent_zero27

इंटरनेट पर सांप और बिच्छू, नेवले या अजगर की लड़ाइयों के कई वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं...

Credit-@innocent_zero27

इस बार नागराज यानी किंग कोबरा का सामना एक विशालकाय मॉनिटर लिजार्ड से हुआ, जो उसे अपने जबड़ों में दबाए दिख रही है.

Credit-@innocent_zero27

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@innocent_zero27

वीडियो में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला दिखता है, जहां कोबरा और मॉनिटर लिजार्ड एक-दूसरे पर दांव लगाते नजर आते हैं.

Credit-@innocent_zero27

वीडियो के क्लाइमैक्स में लड़ाई का नतीजा सामने आता है, जहां लोगों को पता चलता है कि आखिर कौन हार मानकर भागा.

Credit-@innocent_zero27

इस रोमांचक वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक ही दिन में 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया, और यह तेजी से वायरल हो गया.

Credit-@innocent_zero27