28 June 2025
11 साल की उम्र में एक लड़की कंटेंट क्रिएशन करके करोड़ों रुपये कमा रही है.
इस लड़की है डायना किडिसियुक, जिनकी उम्र तो 11 साल है लेकिन कमाई इतनी है कि आपके होश उड़ जाएंगे.
डायना इस उम्र में दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनलों में से एक चला रही हैं.
डायना जो भी करती हैं अपनी यू-ट्यूब फैमिली के साथ शेयर करती हैं चाहे वे बर्थडे पार्टी हो, घर में कोई सेलिब्रेशन हो या कुछ और.
लोग इस बच्ची के वीडियोज काफी पसंद करते हैं.
दुनिया के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनलों में से एक है, जो फिलहाल यूट्यूब पर छठे नंबर पर है.
इस चैनल के 135 मिलियन (13.5 करोड़) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और हर महीने इसे 10 अरब से अधिक व्यूज़ मिलते हैं.
डायना की लोकप्रियता सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है—वो भारत, ब्राज़ील, स्पेन, पुर्तगाल और मिडिल ईस्ट जैसे कई देशों में भी बच्चों की फेवरेट बन चुकी हैं.
हाल ही में उनके परिवार ने यूक्रेनी भाषा में भी एक नया चैनल शुरू किया है.
इतना ही नहीं, डायना के परिवार ने 20 से ज्यादा अन्य चैनल भी बनाए हैं, जो अरबी, वियतनामी और कई दूसरी भाषाओं में बच्चों के लिए मनोरंजक और शैक्षणिक कंटेंट पेश करते हैं.