बिहार के सीवान की रहने वाली है खान सर की पत्नी AS Khan! सामने आई ये जानकारी

03 June 2025

पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने 2 जून को राजधानी के लग्जरी होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी.

शादी की अनाउंसमेंट के बाद से ही सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि खान सर की पत्नी कौन हैं? आइए आपको बताते हैं.

न्यूज वेबसाइट Up Tak पर छपी खबर के अनुसार, खान सर की तरह उनकी पत्नी भी पढ़ाई लिखाई में काफी अव्वल हैं.

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि खान सर की पत्नी A.S. Khan बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं.

इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि A.S खान एक उच्च शिक्षित महिला हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई ICSE बोर्ड से पूरी की है और उच्च शिक्षा भी प्राप्त की है.

हालांकि, खान सर ने अभी तक अपनी पत्नी के बारे में कोई जानकारी या उनकी तस्वीर साझा नहीं की है.