Delhi Metro में अंग्रेजी में कलेश, कोहनी टकराने पर बुरी तरह भिड़ी महिलाएं, VIDEO

26 December 2023

Credit:twitter@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं.

इनमें कई बार पब्लिक प्लेस में झगड़े- लफड़े के भी वीडियो होते हैं.

ताजा वीडियो दिल्ली मेट्रो का है जहां दो महिलाएं आपस में भिड़ गई.

ये दोनों अंग्रेजी में लड़ रही थी. इनमें से एक कहती है- your elbow is on my elbow, not my elbow is on your elbow.

वो कहती है- you should see. तभी दूसरी कहती है- why should i see.

दोनों में काफी देर बहस होती है और दूर से कोई वीडियो बना लेता है.

ये वीडियो ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है.

इसपर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं.