गजब जुगाड़: ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी, फिर भी आराम से सोया, VIDEO
दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. ऐसे लोग अपने किसी काम के लिए कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं.
हाल में इंडियन रेल के भीतर का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ. इसमें ट्रेन खचाखच भरी है और खड़े होने की जगह भी नहीं है.
इसके बावजूद काफी लोग अलग- अलग जुगाड़ से किसी तरह नींद ले रहे हैं.
वीडियो आगे बढ़ता है तो एक शख्स के देखकर सबसे ज्यादा हैरानी होती है. दरअसल उसने जुगाड़ से अपनी ही एक बर्थ बना लिया है.
दो बर्थ के बीच कपड़े को टांगकर उसने सीट बनाई हुई है और उसपर आराम से सो रहा है.
शख्स इतने आराम से सोया है जैसे ये अनोखी सीट उसे टिकट पर अलोट हुई.
ये मजेदार वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर मजे लेते हुए ढेरों कमेंट करने लगे.