ठेले वाले को पुलिस ने मारा थप्पड़! जज बन बेटे ने दिया 'करारा जवाब'
बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले कमलेश कुमार
कमलेश ने Bihar Judiciary Exam 2022 में हासिल की 64वीं रैंक
बेहद गरीब परिवार से आते हैं कमलेश
कमलेश के पिता ने कुली से लेकर रिक्शा चलाने तक किया काम
रोजी-रोटी के लिए बिहार से दिल्ली आए थे कमलेश के पिता
यमुना पार किराये के घर में रहता था कमलेश का परिवार
कमलेश के सामने एक दिन पुलिसवाले ने पिता को जड़ दिया थप्पड़
इस घटना का कमलेश पर हुआ गहरा असर
कमलेश बोले- पिता ने बताया कि पुलिसवाले जज से बहुत डरते हैं
पिता की बात सुनकर कमलेश ने जज बनने की ठानी
दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ करने के बाद कमलेश जमकर की तैयारी
31st Bihar Judiciary Examination में कमलेश को मिली 64वीं रैंक