महिला को बिल्ली जैसा दिखना था... खर्च किए 7 लाख रुपये! फिर ऐसा हुआ चेहरा

02 May 2025

अक्सर लोग अपने शौक या सनक के चक्कर में खुद के शरीर के साथ कुछ गड़बड़ी कर बैठते हैं.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

ऐसा ही कुछ एक महिला ने भी किया, क्योंकि इस महिला की जिद थी खुद को बिल्ली जैसा दिखाना.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

वो चाहती थीं कि उनका फेस बिल्ली जैसा हो जाए. ऐसे में महिला ने सर्जरी करवाई और अपना हुलिया बदलने की कोशिश की.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

लेकिन, नतीजा ये हुआ कि उनके फेस का हाल बुरा हो गया. उसके लिए उन्होंने 8 हजार डॉलर यानी करीब 7 लाख रुपये खर्च किए.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

ये काम फेमस टिकटॉक स्टार जोलेन डॉसन ने किया था. इसके लिए उन्होंने अपने होठ पर काम करवाया.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

इसके साथ ही गालों की हड्डी को बिल्ली की तरह उभारने के लिए सर्जरी करवाई थी.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

अब वो अपने फेस को याद करती हैं तो उन्हें अफसोस होता है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो कितना दुखदायी था.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

डॉसन ने बताया कि उनके शरीर में करवाए गए बदलावों का काफी नेगेटिव असर हो गया था.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

बार्बेड थ्रेडिंग से जुड़ी एक नई प्रक्रिया इतनी दर्दनाक थी कि उसने खुद ही फिलामेंट को हटाने का प्रयास किया, जिससे उसके गालों पर घाव और निशान रह गए.

Credit: Insta/ Jolene Dawson

हालांकि, उन्होंने खुद ये माना कि उन्होंने ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया था. अब वो इस फैसले को लेकर पछता रही हैं.

Credit: Insta/ Jolene Dawson