चलते- चलते सामने आ गई मौत, उल्टे पांव भागा शख्स, भयानक VIDEO VIRAL

9 December 2023

Credit: Twitter@ParveenKaswan

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ हंसा देते हैं तो कुछ डरा देते हैं.

ताजा वीडियो जिम कॉबेट पार्क का है जहां सड़क पर जा रहे एक शख्स के साथ जो हुआ वह हैरान करने वाला था.

वीडियो के शुरुआत में शख्स सड़क पर जाता दिखता है तभी सड़क के किनारे से एक बाघ निकल आता है. 

बाघ को देखकर शख्स उल्टे पांव लौटने लगता है. इसके बाद आसपास के एक- दो लोग और भागने लगते हैं.

वीडियो देखकर समझ आता है कि एक भूल से शख्स पर बाघ का जानलेवा हमला हो सकता था.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग उसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

कई लोगों ने कहा- ये इसे कहते हैं मौत को छूकर आना. किसी और ने कहा- ये खौफनाक है.