Photos: स्विमिंग पूल, जकूज़ी... दुनिया की सबसे बड़ी यॉट में हो रहे जेफ बेजोस के वेडिंग प्रोग्राम

26 June 2025

अरबपति अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ के साथ एक शानदार समारोह में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

शादी से पहले के जश्न पर जश्न बेजोस की तरफ से करीबन 15 से 20 मिलियन डॉलर खर्च होने का अनुमान है.

शादी से पहले का यह प्री-वेडिंग जश्न किसी होटल नहीं बल्कि जेफ बेजोस की खुदकी सेलिंग Yacht Koru पर हो रही है.

Credit: Backgrid_BGUS

यह Yacht मामूली नहीं है. यह दुनिया की सबसे बड़ी Sailing Yacht है. इस यॉट के मालिक जेफ बेजोस ही हैं.

Credit: Backgrid_BGUS

इस सुपरयॉट पर स्विमिंग पूल, 3 जकूज़ी, वीआईपी रूम, शानदार इंडोर ऐरिया, 9 लग्जरी रूम हैं.

Credit: Backgrid_BGUS

बोट इंटरनेशनल के अनुसार, यह नाव 417 फीट लंबी है और यह सुपरयॉट 17 नॉट प्रति घंटे की स्पीड से चलती है.

Credit: Backgrid_BGUS

इस सुपरयॉट में ट्विन, 1,500hp MTU डीजल इंजन लगा हुआ है.

Credit: Backgrid_BGUS

इस सुपरयॉट कोॉ Mlinaric Henry & Zervudachi की फर्म ने डिजाइन किया है. इसका इंटीरियर बेहद शानदार और लग्जरी है,

Credit: Backgrid_BGUS