इंस्टा पर सिर्फ 8 लाख फॉलोअर्स, काम है हेलिकॉप्टर उड़ाना, इनसे हो रही जेफ बेजोस की शादी

01 April 2025

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस (Jeff Bezos) फिर शादी करने जा रहे हैं.

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के रहीसों से एक जेफ बेजोस की होने वाली पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं.

लॉरेन सांचेज़ का जन्म 19 दिसंबर, 1969 को न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में हुआ था.

Jeff Bezos की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज एमी-पुरस्कार विजेता पत्रकार और हेलिकॉप्टर पायलट लॉरेन सांचेज है.

Jeff Bezos की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज एमी-पुरस्कार विजेता पत्रकार और हेलिकॉप्टर पायलट हैं.

55 साल की लॉरेन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख से ज्याद फॉलोअर्स हैं.

उन्होंने कई मीडिया संस्थानों के लिए रिपोर्टिंग और बतौर एंकर काम कर सुर्खियां बटोरी हैं. 

लॉरेन फॉक्स के गुड डे एलए के सह-होस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं.

वह 2011 से 2017 तक इस शो में थीं. इसके अलावा ने एंटरटेनमेंट रिपोर्टर भी रही हैं.

बता दें कि लॉरेन सांचेज एक हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं.