26 June 2025
अमेजन के मालिक और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर की शादी वेनिस के सबसे महंगे होटल में होने जा रही है.
जेफ बेजोस ने अपनी शादी के लिए वेनिस के अमन होटल को पूरा बुक किया हुआ है. इसी होटल में शादी के मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है और इसी होटल में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.
अब दुनिया के अमीरों में से एक जेफ बेजोस की शादी है तो यकीनन ठाठ बाट से होगी और यह होटल भी काफी महंगा होगा.
इस होटल में एक रात रुकने के लिए अगर सबसे लो बजट का कमरा लिया जाता है तो उसका एक रात का किराया भारतीय रुपये में 1 लाख 86 हजार तक जाता है.
Image: Hotel Website
यहां एक से बढ़कर एक कमरे हैं, स्विमिंग पूल, हर तरह की क्विजीन, शानदार व्यू, एतिहासिक डिजाइन में बने हुए कमरे, स्विमिंग पूल, पूल टेबल और ना जाने कितनी सुविधाएं हैं.
Image: Hotel Website
अमन वेनिस के कमरे, सिग्नेचर रूम और सुइट्स में इटली के कई महान कलाकारों की कलाकृतियां हैं, जिनमें 16वीं सदी के वास्तुकार सैनसोविनो और 18वीं सदी के चित्रकार टाईपोलो शामिल हैं.
Image: Hotel Website
यहां रेशम की दीवार कवरिंग, झूमर, लकड़ी के पैनलिंग, चीनी शैली और चित्रित सीलिंग हैं.
Image: Hotel Website
इसके अलावा यहां चौथे फ्लोर पर एक प्राइवेट अपार्टमेंट भी है, यहां के लिए एक प्राइवेट लिफ्ट है और यहां 6 गेस्ट रुक सकते हैं.
Image: Hotel Website