12 साल के बच्चे ने घर में बनाया न्यूक्लियर रिएक्टर, FBI ने मारा छापा!

23 March 2025

Credit-@JacksonOswalt

जैक्सन ने 11 साल की उम्र में टेलर विल्सन का ‘TED Talk’ देखा, जिसमें उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र में न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाकर सफलता हासिल की थी.

Credit-@JacksonOswalt

अपने प्रोजेक्ट के लिए जैक्सन ने माता-पिता से पैसे लेकर जरूरी उपकरण खरीदे और एक साल की मेहनत के बाद आखिरकार अपना न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बना लिया.

Credit-@JacksonOswalt

जैक्सन ओसवाल्ट को दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति के रूप में मान्यता मिली, जिन्होंने सफलतापूर्वक न्यूक्लियर फ्यूजन किया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

Credit-@JacksonOswalt

जैक्सन के इस प्रयोग की खबर तेजी से फैलते ही एक दिन उनके घर पर दो FBI एजेंट्स पहुंचे और उनके बनाए रिएक्टर की सुरक्षा जांच करने के लिए रेडिएशन टेस्ट किया.

Credit-@JacksonOswalt

जब दो हल्के परमाणु टकराकर भारी परमाणु बनाते हैं, तो इसे न्यूक्लियर फ्यूजन कहते हैं. इसी प्रक्रिया से सूरज ऊर्जा देता है. फ्यूजन रिएक्टर इस ऊर्जा को नियंत्रित करने में मदद करता है. FBI को इसको लेकर कई आशंका थी.

Credit-@JacksonOswalt

एजेंट्स अपने साथ गीगर काउंटर नाम की मशीन लाए, जिससे उन्होंने जैक्सन के कमरे और उसके आसपास रेडिएशन स्तर की जांच की, ताकि कोई खतरा तो नहीं है.

Credit-@JacksonOswalt

जांच के बाद FBI एजेंट्स ने पुष्टि की कि जैक्सन का न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर सुरक्षित है और किसी भी तरह की रेडिएशन लीकेज जैसी कोई समस्या नहीं थी

Credit-@JacksonOswalt