8 August 2025
Aajtak.in
Photo - Pexels
अपनी शान-शौकत और खर्चीले लाइफस्टाइल की वजह से दुबई के शेख हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में जानते हैं कि इनका घर कितना आलीशान है और वहां क्या-क्या सुविधाएं हैं.
Photo - Pexels
दुबई के राजा, रानियां, राजकुमार और राजकुमारियां जबील पैलेस नाम के एक विशाल महल में रहते हैं.
Photo - Pexels
शाही परिवार के सदस्यों को तरह-तरह के पशुओं से काफी प्रेम है. यही वजह है कि उनके घर में एक निजी चिड़ियाघर है.
Photo - Pexels
जबील पैलेस के चिड़िया घर में बाघ, शेर, गोरिल्ला और बंदर जैसे विदेशी जानवर रहते हैं.
Photo - Pexels
द रिचेस्ट के अनुसार, यह विशाल निवास दुबई के मध्य में स्थित है और लगभग 15 हेक्टेयर में फैला हुआ है.
Photo - Pexels
उसी सूत्र के अनुसार, इस महल में 150 कमरे हैं. जिनमें एक भव्य बॉलरूम और कई गेस्ट सुइट शामिल हैं.
Photo - Pexels
इसके अलावा जबील पैलेस के अंदर एक घुड़दौड़ ट्रैक, पुरानी कारों का एक बेड़ा और एक इनडोर स्विमिंग पूल भी है.
Photo - Pexels
जबील पैलेस में पुरानी क्लासिक कारों के अलावा महंगे सुपर कारों का भी कलेक्शन है.
Photo - Pexels
जबील पैलेस की दीवारें पर दुनिया भर के महंगी पेंटिंग लगी हुई है. यहां शेख मोहम्मद बिन राशिद के निजी संग्रह की कलाकृतियां मौजूद हैं.
Photo - Pexels