हैरतअंगेज! 185 मीटर ऊंचाई, रस्सी पर चलकर शख्स ने पार किया रास्ता- VIDEO

हैरतअंगेज! 185 मीटर ऊंचाई, रस्सी पर चलकर शख्स ने पार किया रास्ता- VIDEO

Credit- Instagram

एस्टोनिया के स्लैकलाइन एथलीट जान रूज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे सभी हैरान हो गए हैं.

रूज ने अपने इस कारनामे का वीडियो भी शेयर किया है. वो 492 फीट की रस्सी पर चलकर एक तरफ से दूसरी तरफ गए.

ये रस्सी कतर के लुसैल मरीना के टावर्स के दोनों तरफ बांधी गई थी. जान रूज ने रविवार को ये सफलता हासिल की है.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हवाओं के थपेड़े खाते हुए देखे जा सकते हैं.

तेज चलती हवाओं के बीच वो बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आसपास किसी भी चीज का सपोर्ट नहीं मिल रहा है.

रस्सी को जमीन से 185 मीटर की ऊंचाई पर बांधा गया है.  एक अन्य वीडियो में उनके पैरों की मूवमेंट को देखा जा सकता है.

उन्होंने इस क्रॉसिंग को पूरा करके दुनिया की सबसे लंबी सिंगल-बिल्डिंग स्लैकलाइन का रिकॉर्ड बना लिया है.