4000 साल पुराने जहाज के मलबे में मिला 'खजाना'! देखते ही उड़े लोगों के होश

Credit- Pexels, Pixabay

दुनिया भर में समुद्र अपने भीतर पानी के साथ साथ तमाम अनसुलझे रहस्यों को छिपाए हुए है. पानी के भीतर बड़ी संख्या में जहाज डूबे हैं. 

जिसका मलबा आज भी वहीं पड़ा है. कभी कभार जब मलबे की जांच होती है तो इन रहस्यों से परदा हटता है.

समुद्री टीम और शोधकर्ताओं से जुड़ी ऐसी कई खबरें आपको मिल जाएंगी, जिनमें कहा जाता है कि उन कई जहाजों को खोजा गया है, जिनके डूबने के वक्त उन पर इंसान सवार थे.

लोगों को ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान भी मिले हैं, जिनकी करोड़ों रुपये में नीलामी हुई है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है.

इटली में समुद्र के भीतर एक 4000 साल पुराने जहाज का मलबा मिला है. जहाज के साथ ही ओब्सीडियन मिला है. इसे काला सोना भी कहते हैं.

ये एक दुर्लभ पत्थर है. इटली की नेपल्स पुलिस की अंडरवॉटर यूनिटी को जहाज का मलबा 130 फीट की गहराई पर मिला था.  

पत्थर का वजन 17.6 पाउंड है. इसे कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है. विशेषज्ञों का दावा है कि ओब्सीडियन एक शानदार और असामान्य पत्थर है, जिसका उपयोग उपकरणों के निर्माण के लिए होता था.

इसे अक्सर पाषाण युग का 'काला सोना' कहा जाता है. इसका इस्तेमाल अध्यात्मिकता के जरिए हीलिंग करने के लिए भी होता है.

समुद्र में ये खोज 20 नवंबर को शुरू हुई थी. ऐसा माना जाता है कि इस पत्थर में बुरी ऊर्जा को आकर्षित करने, रोकने और बदलने की शक्ति होती है.