17 April 2025
एयरपोर्ट पर आमूमन खाने-पीने की चीजें महंगी मिलती हैं. लेकिन, एक ऐसा भी हवाई अड्डा है, जहां मिलने वाले स्नैक्स, पानी और अन्य चीजें हद से ज्यादा महंगे हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इतालवी समाचार पत्र कोरिएरे डेला सेरा ने इस्तांबुल हवाई अड्डे को खाने-पीने की चीजों के लिए सबसे महंगा हवाई अड्डा बताया है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
यहां एक केला 7 डॉलर यानी 600 रुपये और बीयर की कैन या बर्गर जैसी चीजें 20 डॉलर यानी 1700 रुपये में मिलती हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
इस यूरोपीय हवाई अड्डे पर जाएं, तो लजानिया का छोटा टुकड़ा खरीदने के बारे में सोचें भी नहीं. क्योंकि इतालवी समाचार वेबसाइट एल'इकोनोमिया के अनुसार इसकी कीमत वहां लगभग 28 डॉलर है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्म है)
Credit: Meta AI
वहां चिकन सलाद 20 डॉलर, मैकडोनाल्ड बर्गर 20 डॉलर, फ्राइड चिक विंग्स 20 यानी हर छोटे स्नैक्स की कीमत 15 से 20 डॉलर है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
डबल मैक मील की कीमत तो यहां 30 डॉलर तक है. इसलिए इस्तांबुल एयरपोर्ट को जेकेएफ या लागार्डिया से भी ज्यादा महंगा माना गया है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
इंस्ताबुल एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजे हद से ज्यादा महंगी होने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी है. क्योंकि रेडिट पर यूजर ने लिखा था कि इंस्ताबुल फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से 3 से 4 गुना ज्यादा महंगा है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI