इजरायल पर हमले के बाद हमास ने बड़ी संख्या में लोगों को किडनैप किया है. कुछ लोगों को पकड़कर ऑन द स्पॉट भी मार दिया गया.
इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को हमास के आतंकी पकड़कर ले जाते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लड़की इजरायली बस्ती में रहती है. उसे जब किडनैप किया गया, तब वो सेल्फी ले रही थी.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मिडिल ईस्ट ऑब्जर्वर की तरफ से शेयर किया गया है. इस पर लोग हैरानी जता रहे हैं.
लोगों का कहना है कि लड़की को कतई अंदाजा नहीं है कि वो किस खतरे की तरफ बढ़ रही है. जबकि कुछ लोग उसे विदेशी बता रहे हैं.
इसी तरह के कई और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जिनमें हमास के आतंकी लड़कियों को किडनैप करके ले जाते दिखे.
कई वीडियो की पुष्टि हो गई है. किडनैप की गई महिलाओं की पहचान भी कर ली गई है. ऐसा दावा है कि उन्हें गाजा ले जाया गया है.
हमास ने एक दिन पहले अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था. जिसमें कम से कम 300 इजरायली लोगों की मौत हो गई और 1500 घायल हुए.
जिस लड़की की लाश के साथ हमास के आतंकी दिखे वो जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट थी. बाइक पर जिस लड़की को किडनैप किया गया. वो यूनिवर्सिटी स्टूडेंट थी.