मौत से रहम की भीख मांगते दिखे इजरायली, डरा देगा ये VIDEO

Credit- @Yonatan17Yossef (X)

इजरायल के उस म्यूजिक फेस्टिवल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां हमास के करीब 50 आतंकियों ने हमला कर दिया था.

यहां से अभी तक 260 लोगों के शव मिले हैं. बड़ी संख्या लोगों को किडनैप करके भी ले जाया गया है.

इस फेस्टिवल का आयोजन यहूदियों की छुट्टी वाले दिन इजरायल के दक्षिणी हिस्से में किया गया. ये जगह गजा पट्टी के पास है.

म्यूजिक फेस्टिवल में जब हमला हुआ, तब लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. उसका एक वीडियो सामने आया है. 

आतंकियों ने हर तरफ गोलियां बरसाकर लोगों को मार डाला. वो कई महिलाओं को किडनैप करके अपने साथ ले गए.

इस वायरल वीडियो की बात करें, तो इसमें आप देख सकते हैं कि लोग कैसे अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.

इससे पहले का एक और वीडियो भी सामने आया. जिसे हमले से पहले का आखिरी वीडियो कहा जा रहा है. उसमें लोग नाचते दिख रहे हैं.

दरअसल हमास ने शनिवार की सुबह इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था. उसने 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे.

इसमें 700 से अधिक इजरायली लोगों की मौत हो गई, 2100 घायल हुए. फिर इजरायली इलाकों में घुसपैठ कर आम लोगों की हत्या भी की गई.