इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध में अब तक हजारों लोगों ने जानें गंवाई हैं.
इस जंग में बच्चों से लेकर बूढ़े, यहां तक कि गर्भवती महिलाओं के साथ भी बर्बरता की खबरें सामने आईं.
इधर कथित रूप से इजरायल के हमले में मारे गए फिलिस्तीनी बच्चों के शव आइसक्रीम के ट्रकों में रखे गए हैं.
एक फुटेज में दीर अल-बाला शहर में अल-अक्सा शहीद अस्पताल के बाहर एक वैन दिखाई दे रही है.
द मिरर के अनुसार एक मेडिकल प्रोफेश्नल ने कहा कि अस्पताल के मुर्दाघर बहुत छोटे हैं - और यहां इतने अधिक शव नहीं आ सकते.
अरबी में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को मजबूरन फूड फैक्ट्री के रेफ्रिजरेटर मंगाने पड़े हैं.
द मिरर के अनुसार एक मेडिकल प्रोफेश्नल ने कहा कि अस्पताल के मुर्दाघर बहुत छोटे हैं - और यहां इतने अधिक शव नहीं आ सकते.
इन रेफ्रिजरेटर ट्रकों में अधिकतर ऐसे बच्चों की लाशें हैं जिनकी पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि शायद इनके माता पिता भी हमले में मारे गए हैं.
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लड़ाई शुरू होने के बाद से 2,329 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. ये संख्या 2014 के गाजा युद्ध से भी अधिक है