दर्दनाक अंत: Hamas के हाथों 'मौत' से पहले कपल की आखिरी बातचीत, वायरल

Credit- @Israel, Social Media, File Photos

इजरायल के एक रिजर्व सैनिक ने अपनी पहचान न बताते हुए एक कपल की आखिरी बातचीत के बारे में बताया है. इनमें जो लड़की है, वो उसकी दोस्त थी.

स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सैनिक ने दक्षिणी इजरायल का हाल बताया. जहां हमले के बाद हमास के आतंकियों ने घुसपैठ की थी. 

यहां किबुत्ज को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. सैनिक ने कहा कि उसकी 27 साल की दोस्त निवे रवीव और उसके मंगेतर निरेल जिनी को हमास ने मार दिया है.

जब हमास ने घर पर हमला किया, तब निरेल ने पहला मैसेज किया. इन दोनों ने मरने से पहले एक दूसरे को मैसेज भेजे. आतंकियों ने इनके घर में भी आग लगा दी थी.

सैनिक ने कहा, 'मुझे कल पता चला कि उसे मार दिया गया है. ये सबसे बेकार खबर है, जब आपको पता चले कि आपकी दोस्त चली गई और आप उसे दोबारा नहीं देख सकोगे.'

कपल कफर अजा किबुत्ज में रहता था. सैनिक ने दोनों के बीच किए गए मैसेज दिखाए. निरेल ने लिखा था, 'वो यहां हैं.' यानी हमास के आतंकी.

निरेल ने कहा कि वो अपना फोन रख रहे हैं. इसके बाद निवे ने उन्हें ढेरों मैसेज भेजे. कहा कि अपने ठीक होने का कोई सिग्नल भेजो. 

निवे ने लिखा, 'मुझे बताओ कि तुम जीवित हो. बस मुझसे कुछ कहो.' मगर निरेल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया. निवे की तरफ से भी मैसेज आना बंद हो गए.

अब इजरायली सैनिक किबुत्ज में घर घर जाकर लोगों के शव बरामद कर रहे हैं. इन्हें बॉडी बैग्स में डाला जा रहा है. 7 अक्टूबर से अभी तक शव बरामद हो रहे हैं.

किबुत्ज की हवा में शवों की बदबू आ रही है. खूबसूरत घर राख बन चुके हैं. सैनिक का कहना है कि वो बदला नहीं बस न्याय चाहते हैं, इसलिए इस जंग में शामिल हुए हैं.