'Hamas को मिटाकर रहूंगी...' जंग के मैदान में उतरी इजरायल की एडल्ट स्टार

Credit- @nataliafadeev (X)

पहले पुलिस कॉम्बेट अफसर और फिर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर रही ये महिला अब एक बार फिर अपने देश इजरायल की हिफाजत के लिए जंग के मैदान में उतर गई है. 

उसका दावा है कि उसे इसी वजह से इंस्टाग्राम पर बैन किया गया है. वो अपने पुराने काम को छोड़ने के बाद एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बन गई थी. महिला का नाम नतालिया फादीव है. 

उन्होंने एक्स पर अपनी वर्दी पहने बंदूक के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. नतालिया इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) में शामिल हो गई हैं. 

उनका कहना है कि वो हमास को इस धरती से मिटाकर रहेंगी. नतालिया अपने सोशल मीडिया पर एडल्ट तस्वीरें पोस्ट करने के लिए जानी जाती हैं.

वो तब खबरों में आई थीं, जब उन्होंने सेना की वर्दी में एडल्ट तस्वीरें पोस्ट की थीं. मगर देश की खातिर उन्होंने ये काम रोक दिया है और सेना में शामिल हो गईं.

अपनी एक पोस्ट में नतालिया ने लिखा है कि ये कोई जंग नहीं है बल्कि इंसानियत के खिलाफ अपराध है. बता दें इजरायल हमास युद्ध में दोनों तरफ के हजारों लोग मारे गए हैं.

अपने एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा है कि वो हमास की बर्बरता की कहानियां सुनकर रात को अचानक उठ जाती हैं. यहूदी नरसंहार जैसी घटनाएं हो रही हैं.

एक अन्य पोस्ट में वो लिखती हैं, 'हमास के पास मानवता को योगदान देने के लिए कुछ नहीं है. हमें उन्हें मिटाना होगा, खत्म करना होगा.' 

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'हां मैं जिंदा हूं, तुम लोग पागल हो गए हो?' साथ ही वर्दी में अपनी तस्वीर शेयर की. नतालिया ने इंस्टाग्राम पर यहूदी विरोधी होने का आरोप लगाया.

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे थे. फिर इसके आतंकियों ने इजरायली लोगों की हत्या की और सैकड़ों को बंधक बनाकर ले गए.