भारत की तरह चीन में भी होती है हफ्ता वसूली?

7 April 2025

Credit: china_niranjan Instagram Account

अपने आसपास के दुकानदारों से आपने अक्सर सुना होगा कि यहां हर सप्ताह या हर महीने हफ्ता वसूली की जाती है.

Credit: META

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत की तरह ही चाइना में भी हफ्ता वसूली होती है या नहीं तो चलिए जानते हैं.

Credit: META

आपको बता दें कि चाइना की लोकल गवर्नमेंट ही लोकल मार्केट में लगने वाले दुकानों को ऑपरेट करती है और हर महीने का एक फिक्स रेंट होता है. 

Credit: META

चाइना में दिन के साथ-साथ यहां नाइट मार्केट भी ज्यादा फेमस है.  लोकल गवर्नमेंट की तरफ से उपलब्ध कराए गए कार्ट में दुकानदारों को काफी सुविधाएं मिलती हैं.

यहां हर कार्ट पर सरकार द्वारा कैमरे भी लगाए जाते हैं.  इसके साथ ही लाइटिंग और पानी की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जाती है.

Credit: china_niranjan Instagram Account

वहीं, कार्ट के पीछे एक QR लगा होता है, जिस पर पेमेंट करके हर दिन के घंटे के हिसाब से पेमेंट कर बिजली मिलती है.

Credit: Meta 

वहीं, आपको हर दिन कितना पानी चाहिए, इसके लिए भी एडवांस में पेमेंट करना होता है.

एक बार पेमेंट करने के बाद आपको सरकार की तरफ से कई सुविधाएं मिलती हैं.

जैसे-यहां न तो कभी पुलिस वाले हफ्ता वसूली करते हैं और  न हीं चाइना में किसी तरह की गुंडा गर्दी है.

आम आदमी यहां कोई भी रोजगार खोलकर आसानी से बैठकर ईमानदारी से पैसे कमा सकता है.