जब IPS ने फेसबुक पर डाल दीं महिला IAS की प्राइवेट तस्वीरें
By Aajtak.in
कर्नाटक में IAS vs IPS
कर्नाटक में दो अफसरों ने एक-दूसरे पर लगाए थे गंभीर आरोप
IPS Officer डी रूपा और IAS रोहिणी सिंधुरी आमने-आमने आ गई थीं
डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की प्राइवेट फोटोज फेसबुक पर शेयर कर दीं.
डी रूपा का दावा- सिंधुरी ने तीन पुरुष IAS अधिकारियों को खुद ही भेजीं प्राइवेट फोटो.
रूपा ने सिंधुरी पर 19 आरोप लगाए. सिंधुरी ने कहा कि रूपा उन्हें बदनाम कर रही हैं.
IAS अधिकारी डी के रवि की आत्महत्या, जमीन से जुड़े मामले में भी गंभीर आरोप लगाए.
सिंधुरी पर कोरोना वायरस महामारी के वक्त घर पर स्विमिंग पूल बनवाने का भी आरोप.
सिंधुरी ने कहा- कानूनी नोटिस भेजा. रूपा ने कहा- प्रशासन सिंधूरी से सहानुभूति ना दिखाए.
आंध्र प्रदेश की रहने वाली रोहिणी सिंधुरी कर्नाटक कैडर, 2009 बैच की IPS अधिकारी.
डी रूपा कर्नाटक हस्तशिल्प विकास निगम में MD के रूप में काम कर रही हैं.
ये भी देखें
दुनिया के किस देश ने जीता है सबसे ज्यादा बार मिस यूनिवर्स का ताज? भारत का कितना है नंबर?
सिर्फ तेज दिमाग वाले तस्वीर में खोज पाएंगे 10 गलतियां, 10 सेकंड का चैलेंज
White-collar job और Blue-collar jobs क्या होती हैं?
ट्रेन में टिकट चेक करने वाले TTE होते हैं या फिर TC, दोनों में फर्क क्या है?