IPL के विनर को 20 करोड़ रुपये, पाकिस्तान में PSL विनर को क्या मिलता है?

03  June 2025

भारत का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान का पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अक्सर आपस में तुलना का विषय रहते हैं.

दोनों ही लीगों में दुनियाभर के विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, लेकिन जब बात पुरस्कार राशि और खिलाड़ियों की सैलरी की आती है, तो दोनों के बीच फर्क साफ नजर आता है.

अगर विनर टीम के लिए प्राइज मनी की बात करें तो दोनों रकम में जमीन आसमान का अंतर है.

आईपीएल 2025 के विजेता को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी..

इसके मुकाबले, पीएसएल 2025 के चैंपियन को महज 4.30 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. .

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 27 करोड़ रुपये मिले हैं.

दूसरी ओर, पीएसएल 2025 में डेविड वॉर्नर को सबसे ज्यादा 2.58 करोड़ रुपये (करीब 3 लाख अमेरिकी डॉलर) मिले हैं. 

भले ही पीएसएल और आईपीएल दोनों अंतरराष्ट्रीय खेल हैं, लेकिन आईपीएल स्केल, ब्रैंड वैल्यू और वित्तीय इन्वॉल्वमेंट के मामले में PSL से कहीं अधिक है.