सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोगों को एक दूसरे पर लात घूंसे चलाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है. यहां iPhone 15 खरीदने आए ग्राहकों और स्टोर के कर्मचारियों के बीच झगड़ा हो गया.
मामला दिल्ली के कमला नगर का है. यहां शुक्रवार को ग्राहक iPhone 15 की सप्लाई में देरी को लेकर काफी गुस्सा हो गए.
इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर स्टोर के कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. मामले में दिल्ली पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई की है.
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें ग्राहकों को स्टोर कर्मचारियों को पीटते हुए देखा जा सकता है.
एपल का iPhone 15 हाल में ही लॉन्च हुआ है. लोगों में इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वो घंटों तक लाइन में खड़े हो रहे हैं.
दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में तो ऐसे स्टोर्स की कड़ी सुरक्षा हो रही है. पहले से ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए अलग लाइन लग रही हैं.
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही वो इस घटना को लेकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'एक गृह युद्ध iPhone 15 के लिए लड़ा गया. दिल्ली के कमला नगर में iPhone 15 वक्त पर नहीं मिलने पर ग्राहकों ने दुकानदार को पीटा.'