सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में 'भिखारी' को iPhone 15 खरीदते देखा जा सकता है. वो बाकायदा स्टोर तक जाता है.
इसके बाद सिक्कों से भरा बैग देता है. उन्हें गिनने में स्टोर के सभी लोग इकट्ठा हो जाते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @experiment_king नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो के शुरुआत में आपको भिखारी के लिबास में एक शख्स नजर आएगा. उसके हाथों में सिक्कों से भरा बैग भी है.
जब वो स्टोर में प्रवेश करता है, तो वहां मौजूद सभी लोग उसे देखने लगते हैं. वो इन्हें बताता है कि उसके पास सिक्कों से भरा बैग है और उसे iPhone 15 खरीदना है.
ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर 5 अक्टूबर को शेयर किया गया है. इसे अभी तक 40 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
साथ ही इसे 4 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग कमेंट करते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
जहां कुछ लोग इस शख्स की कोशिश की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है.
एक यूजर ने कहा, 'दुकानदारों को सम्मान, जिन्होंने इसे स्टोर के अंदर आने दिया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत अच्छा वीडियो.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'काफी अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है.' चौथे यूजर का कहना है, 'ये वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है.'
वहीं पांचवें यूजर का कहना है, 'कपड़े खरीदना जरूरी नहीं है लेकिन फोन खरीदना जरूरी है.' छठे यूजर ने लिखा, 'किसी किताब को कवर से जज नहीं करना चाहिए का अच्छा उदाहरण.'