21 June 2025
Credit-@AusHCIndia
आज जब पूरी दुनिया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही थी, भारत में तैनात ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन और भूटान के राजदूत ने दिल्ली से एक अनोखा और दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया.
Credit-@AusHCIndia
इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन की टीम योग करती दिखी, लेकिन खास बात थी उनके साथ कुछ नन्हे-मुन्ने कुत्तों (पपीज) की मौजूदगी.
Credit-@AusHCIndia
देखें वीडियो.
Credit-@AusHCIndia
ये प्यारे पपीज योग सेशन के दौरान अपनी शरारतों से टीम का ध्यान भटका रहे थे, जिससे माहौल और भी मजेदार हो गया.
Credit-@AusHCIndia
फिलिप ग्रीन ने इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए लिखा कि उस धरती पर, जिसने दुनिया को योग दिया, हमने अपनी योग प्रैक्टिस में थोड़ी ‘पॉ-जिटिविटी’ जोड़ी!
Credit-@AusHCIndia
उन्होंने आगे कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमने अपने दोस्तों के साथ एक प्यारा 'पपी योगा' सेशन किया
Credit-@AusHCIndia
इन पपीज ने हमें याद दिलाया कि सच्चा वेलनेस तब आता है, जब उसमें पूंछ हिलाने की खुशी और एक मुस्कान शामिल हो.
Credit-@AusHCIndia