13 Aug 2024
credit: Instagram@thehappynewspaper
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसाते तो कभी हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो इंडोनेशिया का है और बड़ा ही मजेदार है. इसमें एक सड़क से ट्रक गुजर रहा है.
सड़क के किनारे खड़े दो बच्चे ट्रक के हॉर्न की आवाज पर मस्त झूमकर नाच रहे हैं.
ट्रक ड्राइवर भी हॉर्न और अधिक लय में बजा रहा है जैसे उसने बच्चों को देख लिया है.
बच्चों के डांस स्टेप भी ऐसे गजब के हैं कि धुन पर एकदम मेल खा रहे हैं.
वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उफ्फ ये बचपन और बेफिक्री.
एक अन्य ने कहा- ये छोटी- छोटी खुशियां कितना मायने रखती हैं.