इस काम के 5 लाख रुपये दे रहा इंडियन रेलवे, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

09 May 2025

देशभर के रेलवे स्टेशन पर डिजिटल क्लॉक (Digital Clock) लगो होते हैं. रेलवे में इन डिजिटल घड़ी को डिजाइन करने का ऑफर दिया है.

Credit: AFP

रेलवे ने इसके लिए नेशनल कॉम्पिटेशन का ऐलान किया है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

प्रतियोगिया प्रोफेशनल, कॉलेज और स्कूल स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया है और हर कैटेगरी में सभी को जीतने का मौका मिलेगा.

Credit: Reuters

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक पोस्ट में कहा, "भारतीय रेल के साथ समय को दीजिए नई पहचान!

Credit: Reuters

राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिज़ाइन प्रतियोगिता में लीजिए हिस्सा और जीतिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार. यहां भेजें अपनी एंट्री: contest.pr@rb.railnet.gov.in"

रेलवे के लिए डिजिटल घड़ी बनाने के लिए प्रतियोगियों के पास 1 मई से 31 मई, 2025 तक का मौका है.

हर कैटेगरी में 50-50 हजार के सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा. प्रतियोगी एक से ज्यादा डिजाइन जमा कर सकते हैं.