पहले लक्ष्मी पान भंडार, उसके आगे बीकानेरवाला... US कम, इंडिया ज्यादा लग रहा है!

12 Aug 2025

Photo: Instagram\@delhi_youtuber

विदेशों में रहने वाले इंडियन्स भारतीय खाने के लिए तरसते हैं. हालांकि, विदेशों में कई भारतीय रेस्तरां या मार्केट भी होते हैं, जहां जाकर इंडियन्स देसी खाने का मजा लेते हैं.

Photo: Instagram\@delhi_youtuber

संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वोत्तर में बसे न्यू जर्सी में भी एक इंडियन मार्केट है, जहां आकर ऐसा लगता है जैसे आप भारत के ही किसी मार्केट में खड़े हैं.

Photo: Instagram\@delhi_youtuber

इस मार्केट का वीडियो Rudraksh Solanki ने अपने इंस्टाग्राम पर delhi_youtuber नामक आईडी से पोस्ट किया है.

Photo: Instagram\@delhi_youtuber

वतन हॉटब्रेड, रसोई इंडियन, गणपति ज्वैलर्स, इंडियन क्वीजीन बिरयानी पॉट, अतुल बेकरी, देसी ठाठ जैसी दुकाने हैं.

Photo: Instagram\@delhi_youtuber

इसके अलावा यहां पर बीकानेरवाला भी है. इस स्ट्रीट में चारों तरफ इंडिया की फील आती है. दुकानों और स्ट्रीट पर भी अधिकतर इंडियंस ही नजर आते हैं.

Photo: Instagram\@delhi_youtuber

शख्स ने वीडियो में बताया कि यहां पर एक लक्ष्मी पान वाला भी है. जहां भारतीय देसी पान का मजा लिया जा सकता है.

Photo: Instagram\@delhi_youtuber

यह मार्केट जर्सी सिटी के इंडिया स्क्वायर पर है. शख्स के इस वीडियो पर ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Photo: Instagram\@delhi_youtuber