वियतनाम में सिर्फ ₹160 में मिला होटल, एक्स यूजर ने कहा-'इतने पे तो कॉफी भी ना मिले'

20 June 2025

Credit: META AI

घूमने के शौकीन लोग देश के साथ-साथ विदेश भी घूमने जाते हैं. विदेश जाने के लिए कम से लाख रुपये खर्च होता है.

कई बार ऐसा होता है कि फ्लाइट की टिकट सस्ती मिल जाती है, लेकिन अच्छे होटल के लिए आपको काफी ज्यादा रुपये खर्च करने होते हैं.

वियतनाम में घूमने गए एक भारतीय व्यक्ति के होटल बुकिंग के लिए सिर्फ  ₹159.02 रुपये खर्च हुए. शख्स ने बिल का स्क्रीनशॉट भी एक्स पर शेयर किया है, जो एक्स पर काफी वायरल हो रहा है. 

बुकिंग लीफ होटल फु क्वोक (Leaf Hotel Phu Quoc) में की गई थी और इस होटल में काफी सुविधाएं दी जा रही हैं. लिस्टिंग के अनुसार, कमरे में दो लोग रह सकते हैं.

आपको बता दें कि इस होटल में सुपीरियर डबल या ट्विन कमरा था, जिसमें मुफ़्त वाई-फाई, पार्किंग, 24 घंटे चेक-इन, सामान रखने की जगह और क्वीन बेड या दो सिंगल बेड का विकल्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं.

बिल के अनुसार, एक रात के लिए कमरे की मूल कीमत ₹578.24 है, लेकिन 75% छूट के बाद, लागत घटकर ₹144.56 हो गई, जिसमें केवल ₹14.46 कर और शुल्क शामिल थे, जिससे अंतिम कीमत ₹159.02 हो गई.

यह पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स ने इस किफायती कीमत पर हैरानी जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने यात्री की किस्मत और समय की तारीफ की.

एक यूजर ने लिखा, ''इतने में तो कॉफी भी ना मिले. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "फु क्वोक में बहुत सारे होटल हैं, इसलिए नीचे की ओर दौड़"