'HR को  कभी मत बताना कि तुम कहां रहते हो'', जॉब रिजेक्शन के बाद एप्लीकेंट ने शेयर किया पोस्ट

21 June 2025

Credit: META

एक इंडियन यूजर का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में यूजर ने नौकरी इंटरव्यू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Credit: Credit name

यूजर ने रेडिट पोस्ट में लिखा कि जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाओ तो HR को ये कभी मत बताना कि आप कहा रहते हैं.

Credit: Credit name

नौकरी चाहने वाले यूजर ने बताया कि वे भारी बारिश में लगभग दो घंटे ट्रैवल कर अपने पहले इंटरव्यू के लिए कंपनी पहुंचे.

Credit: Credit name

लेकिन HR ने उन्हें बताया कि उन्हें मीटिंग के बारे में पता नहीं था. यूजर ने लिखा, "यह पहला रेड फ्लैग था.

Credit: Credit name

यूजर ने HR को पहले ही बता दिया था कि उन्हें आने-जाने में दूरी के कारण कोई समस्या नहीं होगी.

Credit: Credit name

घर पहुंचने पर, यूजर को एक रिजेक्शन ई-मेल मिला-, जिसमें ट्रैवल के संबंध में चिंता व्यक्त की गई थी और यह भी कहा गया था कि क्या आप “fast-paced, collaborative” वातावरण में फिट हो पाएंगे.

Credit: Credit name

चीजें तब और भी बहो गईं जब एचआर ने कंपनी कल्चर को “upfront”  कर्मचारियों के बजाय "weaklings" कर्मचारियों को प्राथमिकता देने वाला बताया.

Credit: Credit name

इस पोस्ट पर कई ऑनलाइन कमेंट्स सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा- ''यही कारण है कि मैं इंटरव्यू के दौरान एचआर कभी नहीं बताता कि मैं कहां रहता हूं.

Credit: Credit name

एक अन्य यूजर ने लिखा- ''यह सिर्फ़ एक और कारण है जिसके लिए वे आपको रिजेक्ट कर सकते हैं और वे पूरे प्रोसेस के दौरान कारणों की तलाश करते रहते हैं". े

Credit: Credit name