LinkedIn पर 'Open to Work' लिखना पड़ा भारी,  2 दिन लेट से मिलती है सैलरी

12 July 2025

Credit: Meta

सोशल मीडिया पर एक भारतीय कर्मचारी का Reddit पोस्ट वायरल हो रहा है.

Credit: META 

इस पोस्ट पर कर्मचारी ने अपने वर्क कल्चर और बॉस के बिहेवियर को लेकर अपनी आपबीती लिखा है.

Credit: META 

कर्मचारी ने अपनी पोस्ट में बताया कि जैसे ही उसके बॉस ने उसकी LinkedIn प्रोफाइल पर 'Open to Work' का टैग देखा, उसके साथ दफ्तर में अजीब व्यवहार शुरू कर दिया.

Credit: META 

यह मामला Reddit के r/IndianWorkplace फोरम पर शेयर किया गया है, जिसका टाइटल था-"बॉस द्वारा निशाना बनाए जाने को लेकर एक पोस्ट, क्योंकि मैंने लिंक्डइन पर Open to work लिखा है.

Credit: META 

कर्मचारी ने बताया कि उसके कंपनी में पिछले 13 महीनों में दो बार छंटनी हो चुकी है. पहले जहां 50 लोग काम करते थे, अब सिर्फ़ 7 लोग बचे हैं.

Credit: META 

ये सब देख कर उसने सोचा कि आगे के लिए तैयार रहना चाहिए. इसलिए उसने LinkedIn पर 'Open to Work' टैग ऑन कर दिया यानी वह नई नौकरी के लिए तैयार है.

Credit: META 

लेकिन,  जब उसके बॉस ने ये देखा तो उसके बॉस ने उसे टारगेट करना शुरू कर दिया. वो अब कहता है कि मैं 9 घंटे का काम नहीं करता, सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैं टाइम पर आता और जाता हूं.

Credit: META 

मेरा वेतन भी अब दो दिन बाद आता है और तो और, अब मेरे काम की हर बात पर निगरानी रखी जा रही है.” जबकि इससे पहले मैं अपने बॉस  का फेवरेट हुआ करता था, मुझे हर जरूरी जानकारी दी जाती थी.

Credit: META 

उसके पोस्ट पर यूज़र्स ने लिखा- "अपने बॉस को LinkedIn पर ब्लॉक कर दो, और नई नौकरी की तलाश जारी रखो." "LinkedIn पर 'Open to Work' स्टेटस ऐसा सेट करो कि सिर्फ़ रिक्रूटर्स को दिखे, बाकी किसी को नहीं."

Credit: META 

कुछ ने तो यह भी कहा कि ऐसे टैग लगाने से नौकरी मिलने के बजाय नुकसान हो सकता है. पहले नई नौकरी पक्की करो, फिर पुराने बॉस को ब्लॉक कर देना. 

Credit: META