नोटों पर गांधी जी से पहले किसकी फोटो थी? कौन था वो शख्स

12 April 2024

हर देश की अपनी एक करेंसी होती है, इसी तरह भारत की करेंसी Rupee है.

भारत के नोटों पर आपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो जरूर देखी होगी.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में महात्मा गांधी की फोटो से पहले किसी और की फोटो लगाई गई थी. तो चलिए जानते हैं.

भारतीय करेंसी में महात्मा गांधी की फोटो के पहले ग्रेट ब्रिटेन के राजा जॉर्ज VI की फोटो लगी होती थी. 

इसके बाद स्वतंत्रता के बाद, भारत के नोटों पर ब्रिटिश सम्राट की तस्वीर को हटाकर सारनाथ के अशोक स्तंभ की तस्वीर लगाई गई. 

स्वतंत्रता के बाद, भारत सरकार ने नोटों पर ब्रिटिश सम्राट की तस्वीर को हटाकर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ की तस्वीर लगाने का फैसला किया. 

सारनाथ के अशोक स्तंभ भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है और इसे 1950 में जारी किए गए पहले नोटों में दिखाया गया था.  महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार 1969 में उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर नोटों पर दिखाई दी.

1996 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी सीरीज लॉन्च की, जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर सभी नोटों पर छापी गई.