Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 6.03.32 PM

विदेशी 'दुल्‍हन' को घर लाया देसी लड़का, मां भड़की...  

By: aajtak.in

Credit: Anmol Verma Vlogs / YouTube

AT SVG latest 1
Collage Maker 16 Mar 2023 08 24 PM 8228

घर आई विदेशी दुल्‍हनिया! 

19 साल का यूट्यूबर अनमोल वर्मा एक रूसी लड़की को दुल्‍हन बनाकर अपने घर ले आया.

Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 6.04.10 PM

यह देख लड़के की मां भड़क गई. लड़के की मां ने लड़की से कह दिया ये तुमको बेवकूफ बना रहा है.

Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 6.03.11 PM

लड़के के मां को जब वीडियो के अंत में सच्‍चाई पता चली तो उनका रिएक्‍शन देखने लायक था. लड़का प्रैंक वीडियो बना रहा था.

Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 6.02.11 PM 1

वीडियो में अनमोल, दोस्‍त इवा और रूसी लड़की अलोना के साथ नजर आ रहे हैं. अनमोल ने मां को बेवकूफ बनाने के लिए घर पर कैमरा सेटअप करवाया, ताकि वह रियल टाइम एक्‍सप्रेशन रिकॉर्ड कर सकें.

Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 6.04.10 PM 1

अनमोल ने अलोना को वरमाला पहनाई, मांग में सिंदूर भरा. खुद भी वरमाला पहनी. ताकि शादी असली लगे. 

Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 6.01.30 PM

घर में घुसते ही अनमोल बोले- शादी करके आया हूं, अलोना अब यहीं रहेगी. वो अपना बैग भी लेकर भी आई है. पापा को भी बता दूंगा इसके बारे में...

Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 6.03.11 PM 1

अनमोल की मां माजरा देखकर हैरान रह गईं. इस पर अनमोल ने अपनी मां से कहा कि उनके पास शादी के डॉक्‍युमेंट भी हैं. 

Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 6.03.00 PM

अनमोल से परेशान होने के बाद उनकी मां ने अलोना को समझाते हुए कहा- ये तेरे को भी बेवकूफ बना रहा है और मेरे को भी. ऐसे नहीं होती है शादी. 

Anmol Verma Vlogs YouTube Screenshot 2023 03 16 at 5.58.32 PM

फिर वीडियो के अंत में अनमोल ने खुद ही बता दिया कि यह प्रैंक था. यह सुनकर अनमोल की मां ने उन्‍हें पीटना शुरू कर दिया. इस वीडियो को यूट्यूब पर 4 लाख के करीब व्‍यूज मिल चुके हैं.