शुभमन गिल को 'मैन ऑफ द सीरीज' में मिली ये बोतल किस चीज की है? इतनी है कीमत

04 Aug 2025

Photo: Reuters

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रन से हराकर सीरीज़ ड्रॉ कर ली है.

Photo: PTI

शुभमन गिल को हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' चुना गया है.

Photo: Reuters

प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनते वक्त उन्हें Brut Chapel की Sparkling वाइन गिफ्ट तोहफे में दी गई है.

Photo: chapeldown.com

Chapel Down Brut एक इंग्लैंड में बनी sparkling wine (फिज़ वाली शराब) है.

Photo: chapeldown.com

स्पार्कलिंग वाइन को जब आप इसे खोलते हैं, तो इसमें से बुलबुले (झाग) निकलते हैं. गिलास में यह वाइन चमकदार नजर आती है.

Photo: chapeldown.com

शुभमन गिल को जो वाइन मिली है उसकी कीमत 14 हजार 58 रुपये है.

Photo: chapeldown.com

इस वाइन को IWC अवार्ड्स 2025 में रजत पदक मिल चुका है.

Photo: chapeldown.com

Chapel Down Brut इंग्लैंड में बनी sparkling wine है.

Photo: chapeldown.com

इस वाइन का टेस्ट थोड़ा फ्रेश होता है. इसमें सेब, नींबू जैसे खट्टे फल और स्ट्रॉबेरी जैसा स्वाद आता है.

Photo: chapeldown.com

इस वाइन में 12% अल्कोहल होता है.

Photo: Pixabay

इसमें Chardonnay (शार्दोने) और Pinot Noir (पिनो नॉयर) अंगूर होते हैं. यह काले और सफेद अंगूरों की किस्म हैं.

Photo: chapeldown.com